शाम को लापता हुआ मासूम सुबह अधजली मिली लाश

सिरसा, हरियाणा/जयपालः गोशाला मोहल्ला से 6 वर्षीय मासूम बच्चा कबीर रविवार शाम को अचानक लापता हुआ। गली मोहल्ला व परिवार के लोग तलाश में जुट गए मगर बच्चा नहीं मिला इस दौरान रात को पुलिस में गुमशुदगी की रपट दर्ज करवा दी गई। मगर सुबह शहर के पास गांव खाजा खेड़ा रोड पर अधजली अवस्था में बच्चे का शव मिला जिसे कुत्ते नोंच रहे थे घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी जगदीश काजला व फोरेसिक लैब के एक्सपर्ट भी मौके पर पहुंचे। अभी बच्चे की मौत का पता नहीं लगाया जा सका है। प्रयास लगाए जा रहे है कि किसी तांत्रिक की करतूत हो सकती है। क्योंकि जिस स्थान पर शव मिला वहां पर जगह-2 आग की ढेरियां लगी हुई थी। घर वालों ने बच्चों की पहचान उसके जूते देखकर की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here