सोलन, हिमाचल प्रदेा/नगर संवाददाताः परवाणू थाना क्षेत्र के अंतर्गत टिपरामें रहने वाले महावीर के पिता को एक फर्जी फोन काल के तहत 15 हजार रूपये का चूना लगाया गया। महावीर के पिता से खुद को बैंक प्रतिनिधि बताकर उससे बैंक खाते से जुड़े सारी जानकारी प्राप्त करके उसे बैंक से 15 हजार रूपये निकाले जाने का मैसेज मिला। मामले को डीएसपी परवाणू की ओर से संज्ञान लेने पर शिकायतकर्ता की कंप्लेंट पर गौर किया गया।