सिरमौर, हिमाचल प्रदेश/नगर संवाददाताः सरकार द्वारा बनाए जा रहे ई-राशन कार्डों से फर्जी राशन कार्ड पर लगाम कसी जाएगी। जो फर्जी राशन कार्ड का इस्तेमाल कर रहे है। उस पर अंकुश लग जाएगा। लेकिन जिन इलाकों में बिजली गुल रहती है। वहां पर इसकी वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी। अन्यथा ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।