सिरमौर, हिमाचल प्रदेश/नगर संवाददाताः जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के सबसे बड़े गांव में से एक दुगाना गांव का आधा हिस्सा पानी की किल्लत को झेल रहा है। यहां के ग्रामीण पिछले कई महीनों से पीने के पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं। यहां की महिलाएं दूर दराज से पानी सिर पर ढोकर लाती है। स्थानीय आईपीएच विभाग के तकनीकी कर्मी पाइप लाइन के ब्लाकेज का हवाला देकर पल्ला झाड़ रहे है।