लाहुल स्पीति, हिमाचल प्रदेश/नगर संवाददाताः लाहुला घाटी में रिकाॅर्ड तोड़ बर्फबारी के बाद हिम स्लखन का कहर पड़ने लगा है। घाटी के गांवों पर बर्फ की मोटी चादर ढकने से एक गांव का दूसरे गांव से संपर्क टूटा हुआ है। हिम स्खलन से कितना नुकसान हुआ है। यह कह पाना कठिन है। फिलहाल लाहुल स्पीति में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।