किन्नौर, हिमाचल प्रदेश/नगर संवाददाताः किन्नौर जिले में स्थापित 120 मेगावाट की संजय विद्युत परियोजना के पोर्टयार्ड में आग लग गई जिससे विद्युत उत्पादन ठप्प होने से अग्निकांड में करोड़ों रूपये की क्षति होने का अनुमान है। घटना के दौरान दस लोग कार्यरत थे। इस घटना में तीन इंजीनियर जख्मी हो गए। आग की जानकारी मिलते ही विभिन्न स्थानों से फायर टेंडर मंगवाकर आग को काबू पाया गया।