असंध रोड पर छठ मनाने का विरोध

पानीपत, हरियाणा/नगर संवाददाताः असंध रोड स्थित रजवाहे पर छठ पर्व के लिए घाट की सफाई के दौरान सदस्यों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा विरोध के चलते गाली गलौच व कहा सुनी की नौबत आ गई हजारों बिहार व यूपी के लोग कामकाज के लिए पानीपत में रहते है। जो छठ पर इस का हिस्सा बनेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here