कुरूक्षेत्र/ हरियाणा/नगर संवाददाताः ईरान भारत से प्राथमिकता के आधार पर बासमती चावल खरीदता रहा है लेकिन अब ईरान द्वारा चावल के आयात से बैन उठाए जाने के बाद हरियाणा के चावल निर्यातकों के चेहरे खिल उठे हैं और उन्होंने अधिक से अधिक चावल निर्यात करने और मुकाबले में खरा उतरने की तैयारियां कर ली हैं। चावल के बड़े निर्यातकों का कहना है कि ईरान द्वारा आयात पर प्रतिबंध हटाने से निर्यात में निश्चित तार पर बढ़ोतरी होगी।