बदमाशों ने की खराद की दुकान में चोरी

करनाल, हरियाणा/नगर संवाददाताः नई अनाज मंडी के समीप कुछ बदमाशों ने खराद की दुकान का शटर फाटते हुए दुकान से करीब 50 किलो पित्तल, तीन बिजली की मोटर व एक वेल्डिंग सेट चोरी कर ली है। पूरे सामान की कीमत करीब 1 लाख रूपये है। दुकानदार संजीव ने चोरी की सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस ने संजीव कुमार के बयान पर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here