बंदरों के आतंक से लोगों में दहशत

कैथल, हरियाणा/नगर संवाददाताः गांव सेरधा में बंदरों ने आम आदमी को बेचैन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आलम यह है कि इन खूंखार बंदरों के आतंक से महिलाएं व बच्चे हर समय घर में भी भय के साये में रहने को विवश हैं। बंदर इतने खूंखार हैं कि वह महिला व बच्चों को अकेला देखकर समूह का समूह उन पर टूट पड़ता है। गांव वालों की मांग है कि प्रशासन इन खूंखार बंदरों को पकड़कर भय से छुटकारा दिलाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here