मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल की प्रदेश के लोगों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने की सोच

मनोज, झज्जर/हरियाणः हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल की प्रदेश के लोगों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने की सोच को आज उस समय और अधिक बल मिला जब केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने झज्जर जिले के बाढ़सा में एम्स-2 परिसर में 2035 करोड़ रूपए की लागत से बनाए जाने वाले देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के भूमि पूजन अनुष्ठान कर इसके निर्माण की शुरूआत की। श्री नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि आधुनिक जीवनशैली के कारण आज अनेक तरह की जानलेवा बिमारियां फूल ती जा रही है। भारतवर्ष हर वर्ष 11 लाख कैंसर के मरीजों का पता चलता है और 5 लाख लोग हर वर्ष मौत का शिकार होते है। केंद्र सरकार ने इस घातक बिमारी को खत्म करने के लिए कैंसर के क्षेत्रीय केंद्र खोलने, 20 राज्य कैंसर संस्थान तथा 50 ट्रसिंग केयर सैंटर खोलने की व्यापक योजना तैयार की है, ताकि आंरभिक स्तर पर ही कैंसर का इलाज किया जा सके। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के चितरंजन में भी 500 करोड़ रूपए की अनुमानित लागत से इस वर्ष एक कैंसर सैंटर की स्थापना करने की योजना है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हरियाणा सरकार विशेषकर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व कूषिमंत्री श्री ओमप्रकाश धनखड़ के प्रयासों की सराहना की जिनके चलते सभी औपचारिता त्वरीप रूप से पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के समय मेे देश मेे 6 एम्स खोले गए थे और केंद्र की वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई में देश में 10 नए एम्स खोलने का प्रस्ताव किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here