1.14 करोड़ के हीरे लेकर फरार

वलसाड, गुजरात/नगर संवाददाताः सुनियोजित साजिश के तहत हीरे के व्यापारी कतार गाम शंकर नगर निवासी सवजी लुणागरिया के साथ कतार गाम शंकर नगर में ही रहने वाले परेश वसोया व कालू वसोया ने भरोसा बनाकर सवजी को 1 करोड़ 14 लाख रूपये का चूना लगाया और फरार हो गए पुलिस दोनों आरोपियों की खोज में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here