साबरकांठा, गुजरात/नगर संवाददाताः गुजरात में बच्चों के लिए एक बैंक चलता है जिसका उद्देश्य बच्चों में बचत की आदत डालना है। साबरकांठा में पिछले छह साल से यह बैंक चल रहा है। इस बैंक के सात हजार सदस्य हैं जिनकी वजह से बैंक की जमा पूंजी तीन करोड़ 6 लाख रूपये के पार पहुंच गई है। ‘द बाल गोपाल बचत एवं ऋण सहकारी मंडली नाम की संस्था यह बैंक चलाती है।