ओवर टेकिंग के दौरान आॅटों और बाइक में भिड़ंत

राजकोट, गुजरात/अकरमः राजकोट गुजरात हाजी बरसात जी आई डी सी मेन रोड पर दो युवक बाईक से जा रहे थे अचानक ओवर टेकिंग के दौरान आटो और बाईक आपस में टकराई जिससे बाईक सवार युवक की हालत गंभीर हो गई है। गंभीर युवक को राजकोट अस्पताल मे भर्ती किया गया है गंभीर युवक का नाम हरीश कुमार वर्मा है दूसरे युवक का नाम मोहम्मद मतीन खान है ये दोनों युवक उत्तरप्रदेश बलरामपुर जिला कनहरा गाँव के रहने वाले हैं। ये दोनों युवक राजकोट शहर में मजदूरी करने के लिये आये थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here