आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर भारत का सतर्क होना जरूरी

पोरबंदर, गुजरात/नगर संवाददाताः पोरबंदर में कराची के केती बंदरगाह से जो नाव भारत आ रही थी उसमें बैठे आतंकी थे या स्मगलर्स इसे लेकर देश में एक नया विवाद शुरू हो गया है। कांग्रेस ने इस मौके पर यह बयान दे डाला कि पाक से आने वाली नाव में आतंकी न होकर स्मगलर्स हैं, इस बयान के साथ ही कांग्रेस उस कोस्ट गार्ड का अपमान करने से भी नहीं चूकी जिसने देश को एक बड़े खतरे से बचा लिया है। भारत के कोस्ट गार्ड और सुरक्षा बलों ने उनके नापाक इरादों पर पानी फेर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here