अरपन शाह, अहमदाबाद/गुजरातः धी गुजरात गार्मेंट मैन्युफ़ैक्चररस असोसीएशन ने चेतावनी बोर्ड गार्मेंट से जुड़े 25 मार्केट में लगा दिए हे । इन चेतावनी बोर्ड में उन व्यापारी ओ एवम् उनसे जुड़े एजेंट के नाम हे जिन्होंने समय पे असोसीएशन के मेम्बर का पेमेंट नहीं दिया , असोसीएशन के समझाने पर भी नहीं दिया । अब इन व्यापारी एवं एजेंट को कोई भी पार्टी माल नहीं देगी। असोसीएशन आगे जाकर इन व्यापारीओ पर ओर भी सख़्त क़दम के लिए तैयारी कर रहा हे । ये नाम की लिस्ट मुंबई, दिल्ली , कोलकत्ता, इंदौर , लुधियाना , बंगलुर , Hydrabad , तिरुपुर , चेन्नई के असोसीएशन को भी भेजी जाएगी , एंड हमारे मेम्बर् के द्वारा भारत के हरेक होल्सेलर , रीटेलर एवं चैन स्टोर को भी भेजी जायेगी । GGMA की arbitration कमिटी मेम्बर की ईश पेमेंट की तकलीफ़ के बारे में असोसीएशन के राष्ट्रपति विजय भाई पुरोहित के पूर्ण सहयोग से काम कर रही हे । दो दिन पहले ही भोपाल की एक पार्टी अहमदाबाद में आयी थी , हमारे एक मेम्बर का पेमेंट 1 साल पुराना लेना था उसी पार्टी से पर वो दे नहीं रहा था , हमारे मेम्बर ने उसे किसि भी तरह अपनी दुकान पर बुलाया ओर बाद में असोसीएशन के president को इन्फ़ॉर्म किया , विधिन 10 मिनट में असोसीएशन के कुछ कमिटी मेम्बर एवं उस मार्केट के व्यापारी वहाँ पहचे ओर ३ घंटे की समजावट के बाद भोपाल की पार्टी पूरा पेमेंट दे कर गई ।