देश का पहला ‘अंडरवाटर रेस्टोरेंट’ चालू होने के तीन दिन बाद ही सील

अहमदाबाद, गुजरात/दिनेशः गुजरात के अहमदाबाद में बना देश का पहला अंडरवाटर रेस्टोरेंट चालू होने के तीन दिन बाद ही सील कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार रेस्टोरेंट के सीलिंग में लीकेज होने के चलते कॉपरेरेशन ने रेस्टोरेंट सील कर दिया है। 3 करोड़ रुपए आया खर्च. नेचर से नजदीकी का अहसास हो इसलिए रंग-बिरंगी मछलियां रखी गई हैं। 30 गुणा 30 फीट पर बने रेस्त्रां पर लगभग 3 करोड़ रुपए खर्च आया है। ऑनलाइन बुकिंग रखी है, ताकि लोगों को परेशानी न हो। पंजाबी, थाई, मैक्सिकन और चाइनीज़ व्यंजनों के साथ ऑर्केस्टा का मजा भी। देश का पहला अंडरवाटर रेस्त्रां अहमदाबाद सरदार पटेल रिंग रोड पर सनसिटी के पास बना है। जमीन से 20 फीट नीचे बने एक्वेरियम जैसे इस रेस्त्रां में 1.60 लाख लीटर पानी के अंदर 32 लोग बैठ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here