तवांग, अरूणाचल प्रदेा/नगर संवाददाताः तवांग जिले मे अकेला हाइवे है जो भारत को मुख्य सड़क से जोड़ता है। जिसे अंतिम आऊट पोस्ट अरूणाचल प्रदेश भालुकपोंग कहा जाता है। यहां यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है। इसे छोटा तिब्बत कहा जाता है। भारत-चीन संबंधों में तवांग क्षेत्र को चीन अपने क्षेत्र का हिस्सा मानता है। 53 साल पहले तवांग को चीन हथियाना चाहता था।