तवांग, अरूणाचल प्रदेश /नगर संवाददाताः अरूणाचल प्रदेश के तवांग जिले में बुमला के नजदीक चीन के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर भारत चीन सेना का लद्दाख में आमना सामना हुआ। भारत का प्रतिनिधित्व तवांग जिले के ब्रिगेडियर डी एस कुशवाहा तथा चीन का प्रतिनिधित्व कर्नल टेंग फूशेंग कमांडर ने किया। दोनों देशों द्वारा चीन के राष्ट्रीय दिवस को मनाना सीमाओं में दोनों देशों के संबंधों में सुधार को इंगित करता है।