लोअर सुबानसिरी, अरूणाचल प्रदेा/नगर संवाददाताः अरूणाचल प्रदेश0 के गेरूकमुख पर चल रहे 2080 मेगावाट के लोअर सुबानसिरी की पनबिजली परियोजना के बांध के बनने के बारे में विरोधियों का कहना है कि इससे बड़े भूकंप के आने की आशंका है। नेपाल के बड़े भूकंप के आने के बाद कृषक मुक्ति संग्राम समिति का कहना है कि लोअर सुबानसिरी मे पनबिजली परियोजना के बनने से बड़े भूकंप के आने से इंकार नहीं किया जा सकता।