लोहित़, अरूणाचल प्रदेश/नगर संवाददाताः अरूणाचल प्रदेश में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री ने 10 करोड़ रूपये अनुदान देने की घोषणा की। लोहित क्षेत्र बाढ़ और जमीन धंसने से प्रभावित रहा है। यातायात के साधन पानी और बिजली तथा खेती की स्थिति यहां दयनीय है।