चैजलेंग, अरूणाचल प्रदेश/नगर संवाददाताः चैंजलेंग जिले में चकमा राणार्थियों की आबादी बढ़ने से सिंधफो विकास संस्था ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। जिले में बढ़ती आबादी से संस्था ने व्यवस्था पर खतरा बताया है। अवैध रूप से शणार्थियों की घुसपैठ से अपराध को बढ़ावा मिलता है जो कि राज्य के लिए खतरा उत्पन्न करता है।