राजेश भाटी, कृष्णा/आंध्र प्रदेशः यह घटना सिवाना के पास खोखरलाई गांव की है। 8.1.2016 की शाम 7 बजे भेराराम देवासी ने अपने 11 साल के बेटे प्रकाश व 16 साल की बेटी मनीषा की हत्या करके स्वयं को फांसी लगा दी। इस का खुलासा सुबह 9.1.2016 को हुआ। हत्या की वजह का पता नहीं चल सका। पुलिस ने मौके का मुआयना करके लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।