गौ रक्षा दल की बैठक

सुरेश, जलोर/राजस्थानः गौ रक्षा दल जालोर आज दिनांक 5/12/2015 को गऊ दल की बैठक जिला कार्यलय गोडिजी में आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूलाल जांगिड़ के निर्देशानुसार जिले की कार्यकार्याणि जिला अध्यक्ष जितेन्द्र् सांखला के निर्देशानुसार देवाराम देवासी को जिला उपाध्यक्ष व तरुन सोनी महासचिव अर्जुन सुन्देशा सचिव मदन मेगवाल व् जिला प्रवक्ता सुरेश कुमार मेगवाल व महामंत्री हीरालाल सोनी व गिरीश कुमार को सघठन मंत्री नियुत किया गया इस मोके पर वरिष्ठ कार्यकर्ता भेराराम,हजारीमल ,राजू गहलोत,बुदिर,प्रहलादसिंह,हेमंत माली ,किशन गहलोत ,अमराराम चौधरी को बनाया गया तथा सभी ने गऊ माता को राष्ट्र माता घोषित करने तथा गौ तस्करी रोकने हेतु प्रयासरत रहने का निर्देश दिया गया बैठक में भरत टांक,छगन माली ,चम्पालाल,प्रविण सेन संजू व वी.पी.सिंह सहित सदस्य उपस्थित थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here