हरियाणा, गुड़गांवः हरियाणा दिवस के शुभ मौके पर नगर-निगम द्वारा सेक्टर 44 के समुदाय के सम्मेलन आयोजित किया गया इस सम्मेलन में अभिनेत्रों, लेखकों और कई विशेषज्ञों ने गुड़गांव साइबर सिटि के ट्रांसपोर्ट, पेयजल, कचरा, प्रदूषण जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की । और शहर के लोगों को सफाई से संबंधित कई सुझाव दिए। इसके जरिये लोगों को इससे जोड़ा जाएगा ताकि सभी मिलकर इस पर काम कर सके। गुड़गाव में कई हाइराइज बिंल्डिंग बनाई जा रही है जिससे सुरक्षा मानको को खास ध्यान रखा जाता है इसी कारण गुड़गांव को साइबर सिटि का नाम दिया गया है।