खुले नालों से परेशान जनता
हरियाणा, अंबालाः खुले नालो से की सफाई नहीं हो रहीं जिस कारण शहर में बीमारी फैलने का डर जनता को डरा रहा है। बाजारों और शहर की सफाई के लिए नगर निगम हर महीने हजारो रूपये खर्च करती है। परंतु उसके बावजूद नालों की सफाई नहीं हो रहीं जिससे उसका गंदा पानी घरों में, गलियों में फेल रहा है जो कि बिमारी और भयानक स्थिति उत्पन्न कर रहा है। अम्बाला छावनी में इस लापरवाही और सुस्ती की वजह से स्वच्छ अभियान भी कारगर नहीं हो रहा।