सुशील कुमार मोदी, चुरू/राजस्थान:- जिलेभर में नवरात्रा के दौरान भगवान श्री राम कि लीला चल रही थी। गुरूवार को रावण के पुतले का दहन किया था। पुतले के दहन को देखने के लिये भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया था। पुतला 25 फीट लंबा था। जिसमें भारी मात्रा में बारूद था। इसमें मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष खालिद बलकी, उपाध्यक्ष जवाहर सिंह, याकूब मणीहार आदि उपस्थित थे। व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीदासर पुलिस उपस्थित हुई।
टांटीया धर्मशाला के पास 20 फिट लम्बे रावण के पुतले का दहन किया गया था। इसमें लोगों कि भीड देखने को मिली। पुतले में भारी मात्रा मे बारूद होने के कारण लोगों व पुतले के मध्य दूरी रखी गई थी।