माँगीलाल चौधरी , मदुरै, तमिलनाडुः श्री १००८ श्री राजारामजी महाराज की बगीची (श्री राजेश्वर भगवान अनपूर्णा आॅजणी माता धाम चेडा पाली राजस्थान) की पीठाधीश परम पूज्या साध्वी श्री भगवती बाईजी अपना चातुर्मास कार्यक्रम पूर्ण करके मदुरै नगरी मे दिनॅाक 02/10/2015 शुक्रवार आसोज वदी ५ को पधार रहे है। जिसमे समाज बन्धुओ द्वारा पुष्प कि वर्षा से स्वागत किया जायेगा। साध्वी भगवती बाईजी द्वारा प्रवचन कार्यक्रम श्री राजारामजी मन्दिर मे रखा गया है। जिसमे साधू संत समाज बन्धु एवम् सभी धर्म प्रेमीयो से निवेदन है कि आप सभी श्री राजारामजी मन्दिर मे पधार कर इस कार्यक्रम को सफल बनावे। और साध्वी श्री भगवती बाईजी से आशीर्वाद प्राप्त करके अपना अपना जिवन सफल बनावे ।
आयोजित कृता एवम् स्थान
ऑपका अपना
श्री राजारामजी आँजणा समाज मदुरै
श्री राजारामजी मन्दिर
सम्पर्क सुत्र:-
रूगाराम (अध्यक्ष)