नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून को �अंतरराष्ट्रीय योग दिवस� घोषित करने का भारत नीत प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र महासभा में स्वीकार होने पर गुरुवार रात प्रसन्नता जाहिर की। साथ ही प्रधानमंत्री ने वैश्विक निकाय के सभी 177 देशों का शुक्रिया भी अदा किया।
न्यूयार्क में प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के तत्काल बाद मोदी ने ट्वीट किया �बेहद रोमांचित हूं। संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित कर दिया है और मेरे पास अपनी खुशी व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं।�
उन्होंने कहा कि मैं दुनिया भर के उन सभी 177 देशों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित करने के लिए प्रस्ताव को सह प्रायोजित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया भर में अनगिनत लोगों ने योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बना लिया है। उन सभी को बधाई, इससे बड़ी संख्या में लोग योग को लेकर प्रेरित होंगे। उन्होंने कहा कि योग में पूरे मानव समाज को एक साथ लाने की क्षमता है। यह ज्ञान, कर्म और भक्ति का बेहद सुंदर संगम है। मोदी ने पिछले साल दिए गए अपने भाषण का एक लिंक भी अपने ट्विटर अकाउंट पर डाला है जिसमें उन्होंने योग और उससे होने वाले लाभ के बारे में अपने विचार रखे थे।