सबसे अमीर सेलिब्रिटी बने सलमान!

मुंबई। इस वर्ष की फॉर्ब्स इंडिया की शीर्ष सौ सेलिब्रिटी की सूची में सलमान खान को पहला स्थान मिला है। इससे पहले दो साल तक इस सूची पर शाहरुख खान का दबदबा रहा था। सलमान ने एमएस धौनी, विराट कोहली और सचिन तेंडुलकर जैसे नामी क्रिकेटरों को पछाड़ कर यह उपलब्धि हासिल की है।

इस बार किंग खान तीसरे पायदान पर हैं। महानायक अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता भी बढ़ी है और वे दूसरे नंबर पर आ गए हैं। यह सर्वे अक्टूबर 2013 से सितंबर 2014 के बीच किया गया था। माना जा रहा है कि इस अवधि में शाहरुख की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई थी, इस कारण वे पिछड़ गए।

सलमान अपनी फिल्मों की कमाई के साथ-साथ लोकप्रियता के लिहाज से भी सबसे आगे रहे। अमिताभ बच्चन ने इस बार सूची में तीन पायदान की छलांग लगाई है। सर्वे की अवधि में सलमान की फिल्मों ने 233.50 करोड़ की कमाई की, वहीं अमिताभ के लिए यह आंकड़ा 196.50 करोड़ और शाहरुख खान के लिए 202.40 करोड़ रुपए रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here