मुंबई। मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने कहा है कि अगर उन्हें एक ऐसी स्क्रिप्ट ऑफर होती है जिसमें बॉलीवुड के तीनों खान फिट हो सकें तो वह उसे जरूर स्वीकार करेंगे।
सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर तीनों हाल ही में एक ही मंच पर एक साथ दिखाई दिए थे। तीनों खान के एक साथ काम करने के सवाल पर उन्होंने कहा, अगर ऐसी फिल्म मुझे ऑफर होती है जिसमें हम तीनों हों, तो यह मेरे लिए खुशी की बात होगी। मैं उसमें जरूर काम करना चाहूंगा। अभिनेता फिलहाल अपनी नई फिल्म पीके के प्रचार में लगे हैं। यह फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज होगी।
हाल ही में सलमान, शाहरुख और आमिर एक टीवी कार्यक्रम के 21 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में एक मंच पर इकट्ठा हुए थे। ऐसे में दर्शकों को भी उम्मीद जगी थी कि तीनों साथ में फिल्म कर सकते हैं।