मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान की आने वाली फिल्म पीके में इस्तेमाल किया गया ट्रांजिस्टर डेढ़ करोड़ रूपये में बिक सकता है। आमिर खान की फिल्म पीके प्रदर्शित होने जा रही है। फिल्म पीके के पोस्टर में आमिर खान के न्यूड पोज के साथ-साथ उनके ट्रांजिस्टर ने भी खूब चर्चा बटोरी।
चर्चा है कि इस ट्रांजिस्टर की ऑनलाइन बोली लगाई गई है जिसमें इसके लिए डेढ़ करोड रूपए तक ऑफर मिला है। इसे मुंबई के चोर बाजार से महज 227 रूपये में खरीदा गया था। बताया जाता है कि आमिर को इस ट्रांजिस्टर को बेचने का आइडिया अच्छा नहीं लगा है। आमिर को लगता है कि उनके किरदार के लिए बेहद महत्वपूर्ण चीज को किसी को नहीं दिया जाना चाहिए।
एक तरफ जहां मार्केटिंग टीम आमिर को मनाने की कोशिश कर रही है वहीं दूसरी तरफ फिल्म की मुख्य अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने आमिर और फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी से कहा कि वो इस ट्रांजिस्टर को याद के तौर पर संभाल कर रखें। गौरतलब है कि राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म पीके में आमिर खान के अलावा अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत, संजय दत्त और बोमन इरानी ने भी मुख्य भूमिकायें निभाई है। यह फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज़ होगी।