काठमांडू और दिल्ली के बीच बस सेवाएं शुरु होगी

नई दिल्ली। नेपाल और भारत के बीच बडी संख्या में लोगों के आवागमन को देखते हुए सडक मार्ग को सुगम बनाने के लिए काठमांडू और नई दिल्ली के बीच सीधी बस सेवाएं शुरु की जाएगी। सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी नेपाल की दो दिवसीय यात्रा के दौरान दोनों पक्षों में इस सिलसिले में बातचीत हुई। गडकरी दो दिन की काठमांडू यात्रा के बाद आज स्वदेश लौट रहे हैं।

नेपाल के अधिकारियों के साथ मंगलवार को उनकी बातचीत हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि दो चरणों में बस सेवा को शुरु किया जाएगा। इस फैसले से दोनों देशों के बीच आवागमन को आसान बनाया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सीधी बस सेवा के लिए निजी आपरेटरों से बातचीत की जा रही है। पहले चरण में काठमांडू, भैरहवा, सोनोली, लखन, दिल्ली, काठमांडू-भैरहवा- सोनौली-वाराणसी और पोखरा-सोनौली-दिल्ली के बीच बस सेवा शुरु की जाएगी। इस मामले में हाल ही भारत और नेपाल के अधिकारियों के बीच भी बातचीत हुई थी। इससे पहले सितंबर में दोनों पक्षों के बीच बैठक हुई जिसमें दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग संघ, दक्षेस मोटर वाहन समझौते पर भी सहमति बनी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here