शिवसेना हिंद द्वारा विशेष बैठक का आयोजन।

रिपोर्टर संजय पुरी आज दिनांक 14 अप्रैल को शिव सेना हिंद की एक विशेष बैठक पार्टी कार्यालय पठानकोट राष्ट्रीय कोर कमेटी चेयरमैन एवं एंटी खालिस्तान फ्रंट के राष्ट्रीय प्रवक्ता रवि शर्मा जी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उप प्रमुख पंजाब सनी मेहरा और युवा जिला प्रधान राहुल मेहरा विशेष तोर पर शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए उक्त नेताओं ने कहा कि आज शिव सेना हिंद द्वारा जो आतंकी पन्नु का पुतला फूंक प्रदर्शन किया जाना था वह कार्यक्रम प्रशासन की सहमति से रद्द कर दिया गया है। प्रशाशन द्वारा शिव सेना हिंद के नेताओं को आश्वासन दिया गया है कि बाबा साहिब भीम राव आंबेडकर की प्रतिमाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस लगा दी गई है। जिसकी जिम्मेदारी प्रशाशन ने ली है। इसको देखते हुए राष्ट्रीय कोर कमेटी चेयरमैन रवि शर्मा द्वारा जो पुतला फूंका जाना था वह रद्द किया गया। उक्त नेताओं कहा की पन्नु हमेशा देश को तोड़ की बात करते है। और पंजाब में अलग सूबा बनाने के लिए लोगों को उकसाता रहता है। जिसकी हम सख्त शब्दों में निंदा करते है। हम सरकार से अपील करते है कि वह विदेश में बैठे आतंकी पन्नु को भारत लाने का हर संभव प्रयास करे और उस आतंकी को भारत लाकर उसके सख्त से सख्त सजा दे। उक्त नेताओं ने युवाओं से अपील की कि वह पन्नु जैसे देशद्रोही की बातों में ना आए और अपना भविष्य खराब न करे। इस मौके पर बब्बू ठाकुर,राकेश कुमार लाड़ी,राकेश कुमार, जतिन, प्रेम, कृष्ण,कबीर, ओम प्रकाश, सोहन लाल, कार्तिक, गणेश,हीरा आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here