आफताब पर हमला नाकाम करने वाले पुलिसकर्मियों को दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने दिया इनाम

नई दिल्ली, नगर संवाददाता। दिल्ली पुलिस आयुक्त, संजय अरोड़ा ने पुलिस की तीसरी बटालियन के सदस्यों से मुलाकात की, जिन्होंने रोहिणी में फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) के बाहर सोमवार रात आफताब अमीन पूनावाला पर तलवारों से लैस लोगों के एक समूह द्वारा हमले की योजना को नाकाम कर दिया। डीसीपी (तीसरी बटालियन) ढाल सिंह ने कहा- आज, सीपी ने एस्कॉर्ट टीम के सदस्यों से मिलने के लिए तीसरी बटालियन दिल्ली सशस्त्र पुलिस (डीएपी) के विकासपुरी पुलिस लाइन कार्यालय का दौरा किया और हमले को नाकाम करने वाली टीम की सराहना की। उन्होंने उनका मनोबल भी बढ़ाया और प्रत्येक सदस्य को उपयुक्त रूप से पुरस्कृत किया। ढाल सिंह ने कहा, सोमवार को जेल आदेश के तहत विचाराधीन कैदी आफताब को तिहाड़ जेल से रोहिणी स्थित एफएसएल ले जाया गया। शाम को करीब 6.45 बजे जब जेल वैन एफएसएल कार्यालय से निकली और गेट पार कर रही थी, तो अचानक तलवारों से लैस लोगों के एक समूह ने वैन पर हमला कर दिया। लेकिन टीम ने अनुकरणीय सूझबूझ का प्रदर्शन किया और जेल वैन को तेजी से वहां से लेकर चले गए, ताकि विचाराधीन कैदी और एस्कॉटिंर्ग स्टाफ को कोई नुकसान न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here