जहाँगीराबाद, नगर संवाददाता: क्षेत्र के लॉर्ड कृष्णा इंटर कॉलेज शेखपुर रौरा, बुलंदशहर में आज विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कक्षा एनसी से बारहवीं के छात्र-छात्राओं के बीच में क्लास बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभा दिखाई। प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को सरकार की ओर से निर्धारित कोविड-19 के सुरक्षा दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। छात्रों ने क्लास रूम बोर्ड डेकोरेशन में अपनी हिस्सेदारी निभाई। विद्यालय के आशु गुप्ता ने प्रतियोगिताओं का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों को प्रतियोगिताओं का उद्देश्य मिलजुल कर काम करने की भावना, किसी भी कार्य को सुव्यवस्थित एवं सुंदर कार्य करने की क्षमता विकसित करने के लिए प्रेरित किया। वहीं, विजेता प्रतिभागियों को इसी तरह की कार्य क्षमता सहित आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम आयोजक मयंक मिश्रा ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर अध्यापक आजम खान, मयंक, तुषार, नेमपाल सिंह, दानिश, हेमंत, कोमल, नेहा आदि मौजूद रहे।