ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: एक मोबाइल निर्माता कंपनी के गेट पर गुरुवार को होने वाले प्रदर्शन में भीड़ जुटाने के लिए संगठन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बाइक रैली निकाली। कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर लोगों से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की।
दरसअल, किसान बेरोजगार सभा पिछले चार महीने से स्थानीय युवाओं को ग्रेटर नोएडा की विभिन्न कंपनियों में रोजगार देने की मांग को लेकर आंदोलनरत है। संगठन ने गुरुवार को एक मोबाइल निर्माता कंपनी पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है, जिसके लिए भीड़ जुटाने को लेकर बुधवार को बाइक रैली निकाली गई। संगठन के सदस्य विजयपाल भाटी ने बताया गुरुवार को कंपनी के गेट पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया जाएगा। कंपनी प्रबंधन द्वारा जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।