नौकरी से निकालने पर कंपनी के बाहर हंगामा किया

नोएडा, नगर संवादददाता: नौकरी से निकाले जाने पर करीब 200 कर्मचारियों ने सेक्टर 63 स्थित एक निजी कंपनी के बाहर बुधवार को प्रदर्शन किया। आरोप है कि दस दिन की छुट्टी देने के बहाने उन्हें नौकरी से निकाला गया, जब वे छुट्टी से वापस आए तो पूरे मामले का पता चला।
कंपनी के कर्मचारी सुमित कुमार ने बताया कि वे कई साल से सेक्टर-63 स्थित एक कंपनी में काम कर रहे थे। उनका आरोप है कि हाल ही में प्रबंधन ने करीब 200 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। प्रबंधन ने पहले तो सभी को दस दिन की छुट्टी पर भेज दिया, जब वे दस दिन बाद वापस आए तो उन्हें कंपनी के अंदर नहीं जाने दिया गया। इसी को लेकर कर्मचारियों ने बुधवार को कंपनी के सामने प्रदर्शन किया। आरोप है कि बिना कारण के उन्हें नौकरी से निकाला गया है। निकालने से पहले कोई नोटिस भी नहीं दिया गया। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि उन्हें पीएफ का पैसा भी नहीं दिया गया। कर्मचारी शोवेंदर कुमार का कहना है कि एक साल पहले एक ठेकेदार ने सभी कर्मचारियों के पीएफ का पैसा नहीं दिया था। जब इन्होंने कंपनी से जवाब मांगा तो कंपनी ने कहा था कि ठेकेदार फरार हो गया है, लेकिन अब उसे ही कंपनी में रखा गया है। कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी एचआर पैसे लेकर लोगों को नौकरी पर रख रहा है। कर्मचारियों ने नौकरी पर रखने या फिर तीन महीने का अतिरिक्त वेतन देने की मांग की है। उन्होंने मामले की शिकायत श्रम विभाग से करने की चेतावनी दी है। इसे लेकर प्रबंधन ने विचार विर्मश शुरू कर दिया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here