सोनीपत, नगर संवाददाता: जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस ने नशे की गोलियां व इन्जैक्शनो के सप्लायर व होटल मालिक मनीन्द्र उर्फ शक्ति व साहिल पुत्र जयभगवान निवासी गंगेसर जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है।
थाना शहर गोहाना पुलिस को अपने विश्वस्त सूत्रों से पता चला की रायलकिंग होटल गोहाना में एक युवक अवैध रूप से नशे की गोलियां व इन्जैक्शन रखे हुये है। इस सूचना पर पुलिस ने आरोपी संजय पुत्र सत्यवान निवासी कथूरा को धर दबोचा। तलाशी लेने पर इसके कब्जा से 2400 नशे की गोलियां व 42 इन्जैक्शन मिले। गिरफतार आरोपी को जेल भेज दिया गया था।
अनुसंधान टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये होटल संचालक मनीन्द्र उर्फ शक्ति व सप्लायर साहिल पुत्र जयभगवान निवासी गंगेसर को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपियो को न्यायालय मे पेशकर आरोपी मनीन्द्र उर्फ शक्ति को जेल भेज दिया गया है व आरोपी साहिल पुत्र जयभगवान निवासी गंगेसर को एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। मामले की विवेचना जारी है।