कुशीनगर, नगर संवाददाता: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनहरी लाल ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन/मेगा इवेंट के रूप में एक ही तिथि एवं समय पर शुभ मुहूर्त में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत दिनांक 5 दिसंबर 2021 को आयोजित कराए जाने हेतु तिथि निर्धारित की गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत इस जनपद को 700 सामूहिक विवाह का लक्ष्य प्रस्तावित किया गया है ,जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक विकासखंड को 50-50 जोड़े तथा समस्त नगर पंचायतों को 5-5 जोड़ों का लक्ष्य निर्धारित करते हुए निर्देशित किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में पात्र इच्छुक जोड़ों का पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने पात्र जोड़ो जिसकी पूर्व में शादी ना हुई हो से अपील की है कि सामूहिक विवाह में सम्मिलित होने हेतु लड़की की उम्र 18 वर्ष तथा लड़के की उम्र 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए, आयु की पुष्टि के लिए शैक्षिक योग्यता, जन्म प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड,आधार कार्ड, मान्य होंगे। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा तथा आवेदक के परिवार की वार्षिक आय सीमा 02 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए (आय प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा) पात्र जोड़े समस्त कागजात सहित संबंधित खंड विकास अधिकारी /नगर पालिका परिषद/ नगर पंचायत में पंजीकृत करा ले।