वजीराबाद में अफगानी मूल के नागरिक की हत्या

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: वजीराबाद में अफगान मूल के एक नागरिक की हत्या कर दी गई, जिसका शव रविवार रात को एक खाली प्लॉट से बरामद किया गया। मारे गए शख्स की पहचान 28 वर्षीय सिराज के रूप में हुई है। पुलिस का दावा है कि आरोपी की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिय जाएगा।

पुलिस के मुताबिक, सिराज बल्लीमारान इलाके में कपड़े का कारोबार करता था। रविवार को वह वजीराबाद में अपने एक रिश्तेदार से मिलने के लिए आया था। रात को पुलिस को सूचना मिली कि एक शख्स जख्मी हालत में गली नंबर नौ स्थित एक खाली प्लॉट में पड़ा हुआ है। मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि प्लॉट में खून से लथपथ हालत में एक शख्स बेहोश पड़ा है। आनन-फानन में घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार, शरीर पर गोली लगने का जख्म है। इस आधार पर माना जा रहा है कि उसकी गोली मारकर हत्या की गई है। शव की पहचान सिराज के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच में जुटी पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। इसके आधार पर पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की। पुलिस का दावा है कि इसके बाद कातिल की पहचान हो गई है। हालांकि आरोपी कौन है और उसने अफगानी मूल के इस शख्स की हत्या क्यों की, इस बारे में फिलहाल पुलिस बयान देने से बच रही है। हालांकि शुरुआती जांच अफगानी शख्स के रिश्तेदारों के इर्द-गिर्द केंद्रित है। पुलिस टेक्निकल सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से आरोपी तक पहुंचने की कोशिश में लगी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here