बल्लभगढ़, नगर संवाददाता: अग्रवाल कॉलेज के छात्र एन.एस.एस के राष्ट्रीय स्तरीय और यूनिवर्सिटी शिविरों में अव्वल रहे हैं। जिनका सोमवार को कॉलेज में प्रॉचार्य डॉ.कृष्णकांत गुप्ता सहित अन्य प्रोफेसरों ने जोरदार अभिवादन किया।
एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ० अशोक कुमार निराला ने कुरुक्षेत्र मे आयोजित सात दिवसीय राष्ट्र स्तरीय कैंप मे एम.डी.यू.की एन.एस.एस.इकाई का कार्यक्रम अधिकारी के तौर पर नेतृत्व किया। एन.एस.एस के हेड स्वयंसेवक दीपक, एम.एस.सी मैथ्स ऑनर्स फाइनल ईयर के छात्र ने महर्षिदयानंद यूनिवर्सिटी में होने वाले राष्ट्र स्तरीय कैंप की टीम में भाग लिया। यह कैंप 19 अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक लगा तथा यूनिवर्सिटी सोनीपत में मैनेजमेंट टीम का हिस्सा रहे। स्वयंसेविका रिया कक्षा बी०एस०सी० केमिस्ट्री ऑनर्स फाइनल ईयर ने यूनिवर्सिटी स्तरीय कैंप में डॉक्यूमेंट्री प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। यह कैंप 25 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक आयोजित हुआ। स्वयंसेवक वरुण ने कक्षा बीकॉम फाइनल ईयर में राज्य स्तरीय कैंप में सर्वश्रेष्ठ टीम का पुरस्कार प्राप्त किया और स्वयं सेविका सोनिया बी.एस.सी फिजिक्स ऑनर्स फाइनल ईयर ने राज्य स्तरीय कैंप हिसार 17 नवम्बर से 23 नवम्बर में भाग लिया।