नई दिल्ली, नगर संवाददाता: आयुष मंत्रालय ने आयुर्वेद, सिद्ध और यूनानी (एएसयू) दवाओं में अश्वगंधा की पत्तियों के उपयोग की दोबारा पड़ताल करने के लिए विशेषज्ञ समूह गठित करने का फैसला किया है।
इससे पहले मंत्रालय ने एएसयू दवाओं में अश्वगंधा की पत्तियों के उपयोग के खिलाफ परामर्श जारी किया था।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अश्वगंधा की पत्तियों के उपयोग पर रोक लगाने के मद्देनजर एएसयू दवा निर्माता उद्योग साझीदारों की तरफ से प्रस्तुतिकरण प्राप्त हुए थे।
आयुष मंत्रालय ने एएसयू उत्पादों में अश्वगंधा पत्तियों के फायदे संबंधी चिंताओं को लेकर चर्चा के लिए पक्षकारों को आमंत्रित किया था।
मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘ इस चर्चा के आधार पर मंत्रालय ने एएसयू दवाओं में अश्वगंधा की पत्तियों के उपयोग को रोके जाने संबंधी परामर्श पर दोबारा विचार करने का फैसला किया और इसके लिए एक विशेषज्ञ समूह गठित किया जाएगा।’’
इसके मुताबिक, विशेषज्ञ समूह अश्वगंधा पत्तियों के उपयोग संबंधी वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर भारत सरकार को उपयुक्त सिफारिशें करेगा।