सार्वजनिक स्थलों पर धुम्रपान करते 15 काबू, 2490 रुपये जुर्माना लगाया

जींद, हरियाणा, नगर संवाददाता: स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशानुसार बुधवार को लघु सचिवालय क्षेत्र, सेक्टर आठ व आसपास क्षेत्र में तंबाकू कंट्रोल कार्यक्रम के तहत छापेमारी अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों पर धुम्रपान करते हुए 15 लोग मिले और उनके चालान किए गए। इन पर 2490 रुपये जुर्माना लगाया गया। अभियान का नेतृत्व नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, डिप्टी सीएमओ डा. विजेंद्र ढांडा ने किया।
टीम में मैनेजर रवि मलिक, लिपिक देवेंद्र, सिविल लाइन पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इसके बाद टीम ने उन्हें तंबाकू, धुम्रपान के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में भी अवगत करवाया गया। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा तंबाकू कंट्रोल कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी को लेकर आमजन को धुम्रपान से स्वास्थ्य पर पडने वाले दुष्प्रभावों से अवगत करवाया जा रहा है। वहीं तंबाकू कंट्रोल नियम के तहत विशेषकर शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में बीड़ी सिगरेट के बेचने पर भी प्रतिबंध है। यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसका चालान किया जाएगा। इसके साथ-साथ 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को भी यह बेचना प्रतिबंधित है। डिप्टी सीएमओ डा. विजेंद्र ढांडा ने आमजन को जागरूक करते हुए कहा कि हर कोई आज इस तथ्य को अच्छी तरह से जानता है कि धूम्रपान का हमारे स्वास्थ्य पर विनाशकारी प्रभाव हो सकता है। ऐसे में हमें धुम्रपान कभी नहीं करना चाहिए और प्रण लेना चाहिए कि वो जीवन में कभी धुम्रपान नहीं करेंगे। विभाग का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here