नोएडा, नगर संवाददाता: पर्यावरणविद् विक्रांत तोंगड़ ने सेक्टर-16ए फिल्म सिटी की ग्रीन बेल्ट में लगे एयर पॉल्यूशन कंट्रोल टावर पर सवाल उठाए हैं। विक्रांत ने दावा किया है कि यहां पर हवा साफ नहीं हो रही है। उन्होंने बुधवार को एक विशेषज्ञ के साथ मिलकर हवा की टेस्टिंग की। एयर क्वालिटी मापने की एक पोर्टेबल डिवाइश से कंट्रोल टावर के एक किलोमीटर क्षेत्र में खड़े होकर परीक्षण किया। टावर परिसर में भी गए। लेकिन हवा साफ नहीं मिली। इस मामले में प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि इस टावर को बीएचईएल ने लगाया है। शुरुआती परिणाम आने में एक महीने का समय लगेगा।