आरडब्ल्यूए के पूर्व अध्यक्ष पर मारपीट का आरोप

बादशाहपुर, नगर संवाददाता: बादशाहपुर थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर की रामा एनक्लेव में आरडब्ल्यूए के पूर्व अध्यक्ष और उनके साथियों पर सुरक्षाकर्मी और महिलाओं के साथ मारपीट करने का आरोप है। बादशाहपुर पुलिस ने राजवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रामा एनक्लेव की रहने वाली राजवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात करीब नौ बजे गार्ड की चिल्लाने की आवाज आई। बाहर निकल कर देखा तो आरडब्ल्यूए के पूर्व अध्यक्ष राकेश अमित व उसके तीन साथी गार्ड को लाठी-डंडों से पीट रहे हैं। वे अपने बेटे व एक अन्य महिला सविता के साथ बीच-बचाव करने पहुंचे तो इन लोगों ने उन पर भी हमला बोल दिया। सभी के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए अपनी बलेनो कार से फरार हो गए। राजवती, उसके बेटे और सविता को काफी चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here