महाजन के नेत्रत्व में 16 स्थानों पर शराब नीति के विरोध में चलाया गया जन जागरण अभियान

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ जन जागरण अभियान के तहत रोहताश नगर विधानसभा में सभी फ्लाई ओवर,फुट ओवर ब्रिज, सभी मुख्य मार्गों और चौराहों पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय निवासियों ने जन जागरण अभियान चलाया गया। रोहताश नगर विधानसभा में 16 स्थानों पर दिल्ली सरकार की नई शराब नीति के विरोध का जन जागरण अभियान चलाया गया. इस क्रम में श्याम लाल कॉलेज के फुट ओवर ब्रिज ,शाहदरा फ्लाईओवर, नत्थू चौक का फ्लाईओवर ,अशोक नगर फुट ओवर ब्रिज आदि स्थानों पर बड़े बड़े फ्लैक्स लगाकर और हस्ताक्षर करा कर दिल्ली वासियों को केजरीवाल सरकार की नई शराब नीति के विरोध में जागरूक किया गया । इस अवसर पर अलग-अलग स्थानों पर रोहतास नगर विधानसभा के विधायक श्री जितेंद्र महाजन के नेतृत्व में स्थानीय निगम पार्षद और नागरिक मोर्चे पर डटे रहे। साथ ही आने जाने वाले राहगीरों से इस अभियान का भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ । श्याम लाल कॉलिज चौक पर निगम पार्षद अजय शर्मा , शाहदरा रेलवे रोड पर निगम पार्षद सुमनलता नागर और नत्थू कॉलोनी चौक पर निगम पार्षद रीना महेश्वरी के साथ भाजपा के चारों मंडल अध्यक्षों राजेश सिंह रितेश सूजी अनिल कटारिया संजीव मित्तल ने भी अभियान में हिस्सा लिया । विधायक जितेंद्र महाजन ने कहा कि रोहतास नगर विधानसभा में यह आंदोलन अब जन जन की आवाज बन चुका है. पिछले 2 महीने में सैकड़ों लोगों ,क्षेत्र की आरडब्ल्यूए और मार्केट एसोसिएशन ने मुझे इस विषय पर समर्थन पत्र दिए हैं। उन्होंने कहा की शराब के कारण बढ़ने वाले अपराधों से महिलाएं सर्वाधिक प्रभावित होती हैं अतः क्षेत्र की महिलाओं का इस आंदोलन को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. साथ ही विधायक जितेंद्र महाजन ने बताया कि हमने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से इस विषय में मिलने का समय मांगा है और हम उन्हे मिलकर ज्ञापन देने वाले हैं और उनको शराब नीति के की वजह से महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों के बारे में अवगत कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here