लोगों से की दूसरी डोज लगवाने की अपील

भिवानी, नगर संवाददाता: कोरोना की दूसरी लहर ने देश में खूब तांडव मचाया था। इस लहर ने सब कुछ अस्त-व्यस्त कर दिया था।
अब कोरोना की लहर से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने घर-घर वैक्सीन लगानी शुरू कर दी। इसके लिए विभाग ने टीम भी निर्धारित कर दी है। यह टीम घर-घर जाकर लोगों से जानकारी हासिल कर रही है। साथ ही स्वस्थ विभाग ने सभी विभागों के अध्यक्ष को भी पत्र लिख दिया है कि उनके विभाग का कोई कर्मचारी बिना वैक्सीन के ना रह जाए।

भिवानी के सीएमओ डॉ रघुवीर शाण्डिल्य ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर ना आ जाए, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी कमर कसी हुई है। उन्होंने बताया कि विभाग ने निर्णय लिया है कि वैक्सीन 100 प्रतिशत लगे, इसके लिए विभाग अब घर-घर जाकर वैक्सीन लगा रहा है। इसके लिए 139 टीमें घर-घर जाकर लोगों से सम्पर्क करके उन्हें वैक्सीन लगा रही है। साथ ही फील्ड की तो 159 टीमें बनाई गई हैं।

सीएमओ डॉ शाण्डिल्य ने बताया कि 97 हजार ऐसे लोग हैं जिन्होंने प्रथम डोज के बाद दूसरी डोज नहीं लगवाई है। उन्होंने बताया कि लोगों को दिलचस्पी लेनी चाहिए और जल्द से जल्द दूसरी डोज लगवा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दूसरी लहर के बाद अब तीसरी लहर न आये, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश पूर्ण तरीके से माने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here