भिवानी, नगर संवाददाता: स्थानीय महम रोड स्थित श्रीगोशाला ट्रस्ट में गुरुवार को गोपाष्ठमी पर्व पर सुबह हवन यज्ञ के साथ गोपूजन किया गया। इस मौके पर भिवानी के भाजपा विधायक एवं गोशाला के ट्रस्टी घनश्यामदास सर्राफ मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीगोशाला ट्रस्ट के प्रधान मोहनलाल अग्रवाल ने की। कार्यक्रम का संचालन सचिव विजय कुमार गोयल ने किया।
राजकुमार गोयल ने सहपत्नी हवन कराया। कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के उपमंडल अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार व भाजपा जिला संयोजक कुलदीप वालिया विशिष्ट अतिथि थे। शारदा देवी पत्नी पवन कुमार घीवाला व विद्या देवी पत्नी नरेश कुमार गोयल ने गोदान किया। विधायक एवं ट्रस्टी घनश्यामदास सर्राफ ने कहा कि गोमाता में 36 करोड़ देवी देवताओं का वास होता हैं, इसीलिए हिंदु धर्म में गाय को माता का दर्जा मिला हुआ है। हम सभी को गाय माता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने गोसंरक्षण के लिए हरियाणा गो सेवा आयोग के माध्यम से गोशालाओं में गोसंवर्धन के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिससे गायों की स्थिति में काफी सुधार आया है। श्री गोशाला ट्रस्ट के प्रधान मोहनलाल अग्रवाल ने कहा कि भिवानी गोशाला की स्थापना 1890 में हुई थी। फिलहाल गोशाला में करीब छह हजार गायों का संरक्षण किया जा रहा है। हरियाणा नस्ल के संरक्षण में गोशाला ने अग्रणी भूमिका निभाई हैं। हवन के बाद गोशाला में गोपूजन हुआ।