नोएडा, नगर संवाददाता: साइबर ठग ने युवती और उसके दोस्तों को नौकरी दिलाने के बहाने 70 हजार रुपये की ठगी कर ली। इस संबंध में पीड़िता ने फेज-3 थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस को उन बैंक खातों की जानकारी भी दी है जिसमें आरोपी ने रुपये ट्रांसफर करवाए थे।
सेक्टर-63 निवासी वर्षा पांडे ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह और उनके दोस्त कुछ समय से नौकरी की तलाश कर रहे थे। इसको लेकर उन्होंने विभिन्न वेबसाइट पर अपना बायोडाटा अपलोड कर रखा था। इसी बीच एक युवक ने उनके मोबाइल पर कॉल की। कॉल करने वाले ने खुद को एक टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी बताया। उसने कहा कि उनकी कंपनी में कई पदों पर भर्ती होनी है। उसने युवती से कहा कि उसका और उनके दोस्तों का बायोडाटा का चयन हो गया है। इसके बाद आरोपी ने युवती से केवाईसी फॉर्म भरने के नाम पर तीन हजार रुपये ले लिए। इसी तरह युवती के दोस्तों से भी रुपये ले लिए। आरोपी ने फाइल चार्ज सहित अन्य बहाने बनाकर युवती और उसके दोस्तों से करीब 70 हजार रुपये ठग लिए। जब युवती के पास ज्वाइनिंग लेटर नहीं पहुंचा तो उन्हें शक हुआ। उसके बाद उन्होंने आरोपी के पास कॉल करके अपने रुपये वापस मांगे। इस पर आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया। ठगी का अहसास होने के बाद पीड़िता ने फेज-3 थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।